भभुआ, दिसम्बर 3 -- नगर परिषद ने अतिक्रमण हटाने के दौरान 25 लोगों का काटा चलान मुख्य मार्गों से हटाई गईं दुकानें, बाहर में लगे थे अवैध ठेले व बोर्ड (पेज चार) भभुआ, नगर संवाददाता। नगर परिषद द्वारा शहर में लगातार चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बुधवार को भी कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान नगर परिषद की उड़न दस्ता टीम ने शहर के विभिन्न हिस्सों में बिना अनुमति के दुकानों के बाहरी हिस्से की संरचनाओं को जहां ध्वस्त किया, वहीं ठेलों, बोर्ड, बैनरों तथा अन्य अवैध अतिक्रमण को हटवाया। इस कार्रवाई के चलते मुख्य सड़कों पर आवागमन सुचारू हुआ तथा आम लोगों ने भी राहत महसूस की। अभियान का नेतृत्व नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार उपाध्याय ने किया। उनके साथ नगर प्रबंधक सहित उड़नदस्ता टीम और कई कर्मचारी भी मौके पर मौजूद रहे। कार्यपालक पदाधिकारी न...