लातेहार, जुलाई 14 -- बेतला, प्रतिनिधि । इन दिनों बड़ी संख्या में बाहरी हाथियों की झुंड बेतला आई है। आसपास के ग्रामीणों की माने तो झुंड में छोटे-बड़े हाथियों की संख्या 35-40 देखी गई है। इससे बेतला के जंगलों में फिलहाल हाथियों की चहलकदमी काफी बढ़ गई है। यही वजह है कि अधिक तादाद में उन हाथियों को बेतला-छिपादोहर मार्ग पर कई जगहों में सड़क पार करते देखा जा रहा है। इसबारे में रेंजर उमेश कुमार दूबे ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि हाल के दिनों में हाथियों की संख्या बढ़ोतरी हुई है। पर सबसे खास बात यह है कि ऐसी स्थिति में सुरक्षित वनक्षेत्र से गुजरते वक्त यात्रियों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि हाथी शांतिप्रिय स्वभाव होने के कारण अपने मार्ग में किसी भी तरह की बाधा को बर्दाश्त नहीं करते। इसलिए यदि सफर के दौरान कहीं हाथी...