आगरा, अगस्त 21 -- जिले में बर्ड फ्लू का कोई लक्षण न मिला हो, लेकिन जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। जिले के बाहरी जिलों से आने वाले मुर्गे-मुर्गियों पर प्रशासन ने रोक लगा दी है। अब जिले के बाहर से मुर्गे-मुर्गी नहीं ला सकेंगे। पशु पालन विभाग ने इसे मामले पर निगरानी करने के साथ ही जागरूकता अभियान भी शुरू किया है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि बर्ड फ्लू को लेकर पूरे जिले में सतर्कता की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...