प्रयागराज, फरवरी 22 -- महाकुम्भ नगर। जैसे-जैसे महाकुम्भ मेला समापन की ओर जा रहा है वैसे-वैसे संगम स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है। शनिवार और रविवार छुट्टी के दिन होने से शनिवार को भारी मात्रा में श्रद्धालु महाकुम्भ मेला पहुंचे। सुबह से ही श्रद्धालुओं का रेला उमड़ा था। फैजाबाद और लखनऊ की तरफ से आ रहे बाहरी जनपदों के चार पहिया वाहनों को मलाक हरहर एंट्री प्वाइंट पर वाहनों को रोककर उन्हें सिक्सलेन ब्रिज से होकर स्टील ब्रिज की तरफ मोड़ देने से दोपहर बाद से कई घंटों तक स्टील ब्रिज पर जाम लगा रहा। वाहनों की लंबी कतार से लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो रहा था। स्टील ब्रिज जाम होने से श्रद्धालु अपने वाहनों को स्टील ब्रिज से गंगा पथ की ओर ले जाने लगे जिससे स्टील ब्रिज से रसूलाबाद घाट और तेलियरगंज तक गंगा पथ पर भी जाम लगा रहा। दोपहर ब...