मैनपुरी, सितम्बर 15 -- बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम अहिमलपुर के लगभग आधा सैकड़ा ग्रामीण सोमवार को कलक्ट्रेट पर पहुंचे। ग्रामीणों ने एसपी को शिकायती पत्र देकर बीते दिनों गांव में हुए प्रकरण की पारदर्शिता के साथ जांच करने और किसी दोषी को न फंसाए जाने की मांग की है। एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया कि गांव में बीते माह एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसमें युवती के भाई ने गांव के ही प्रशांत पांडेय, निशांत पांडेय पुत्रगण इंद्रेश पांडेय, इंद्रेश पांडेय पुत्र पूरनलाल के खिलाफ युवती से दुष्कर्म और हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में बेवर पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रशांत पांडेय को जेल भेज दिया है। गांव में प्रदेश के विभिन्न जिलों और बाहरी प्रांतों से भी लोग आकर गांव के माहौल को खराब करना चाह रहे हैं। शिकायती पत्र में कहा गया कि...