मऊ, दिसम्बर 11 -- मऊ। पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देश पर नगर कोतवाल अनिल सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने बुधवार देर रात से बाहरी लोगों और अवैध रूप से रह रहे व्यक्तियों के खिलाफ सघन सत्यापन अभियान शुरू किया। टॉर्च ऑपरेशन में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सड़क किनारे और झुग्गी-झोपड़ियों की रातभर टॉर्च के जरिए चेकिंग की गई। पुलिस ने अस्थायी ठिकानों और झुग्गियों में रह रहे लोगों के आधार कार्ड और अन्य पहचान संबंधी दस्तावेजों की गहन जांच की। नगर कोतवाल अनिल सिंह का कहना है कि यह अभियान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट निर्देशों और उत्तर प्रदेश सरकार की सख्त नीति के तहत चलाया जा रहा है। पुलिस किरायेदारों और बाहर से आए हुए लोगों का घर-घर जाकर सत्यापन कर रही थी। अब इसी क्रम में सड़क किनारे झुग्गियों में रह रहे लोगों की जांच और तेज कर दी गई है। उन्हों...