उरई, जून 15 -- उरई, संवाददाता। बाहरी लोगों की आवाजाही की रोकथाम के लिए अब रेलवे स्टेशन के समीप लाइन किनारे लंबी चौड़ी तार फेंसिंग कराई जाएगी। आईओडब्लू विभाग ने प्रस्ताव बनाकर मंडलीय आफिस भेजा है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले दिनों में फेंसिंग शुरू हो जाएगी। इससे रेलवे को काफी लाभ होगा। रेलवे लाइन किनारे इंदिरा नगर बसा होने के कारण पैदल राहगीरों का दिन भर बाउंड्रीवाल रेलवे परिसर में आना जाना बना रहता है। बाहरी लोगों के साथ कई बार अराजकतत्व भी आ जाते है। कई बार तो ऐसा हुआ कि माल गोदाम के आसपास लगे आईओडब्लू विभाग के नल तक तोड़ दिए गए। इसके चलते अब रेलवे एरिया को सुरक्षित करने की दिशा में कदम उठाया गया है। पिछले दिनों निरीक्षण करने आए उ.म.रेलवे के डीआरएम ने भी इस संबंध में कड़े दिशा निर्देश दिए थे उसको देखते हुए आईओडब्लू विभाग ने कार्ययोजना...