बागेश्वर, अक्टूबर 13 -- बागेश्वर, संवाददाता। नुमाइशखेत मैदान में आयोजित सहकारिता मेला 2025 में बाहरी लोगों को दुकानें आवंटित करने के विरोध में नगर व्यापार मंडल ने सोमवार को प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी को ज्ञापन देकर इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। व्यापारियों का कहना है कि उत्तराखंड सरकार सहकारिता मेले का आयोजन स्थानीय उत्पादों और व्यापार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कर रही है, लेकिन कुछ ठेकेदार बाहरी लोगों को दुकानें आवंटित की जा रही हैं। इससे न केवल स्थानीय व्यापारियों के हित प्रभावित हो रहे हैं, बल्कि नगर का वातावरण भी बिगड़ सकता है। व्यापार मंडल ने चेतावनी दी है कि यदि समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। इस अवसर ...