रुद्रपुर, अप्रैल 28 -- उप जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को डीएम ने दिए निर्देश रुद्रपुर, संवाददाता। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जिले में रह रहे बाहरी व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सत्यापन कर अपात्रों को सरकारी योजनाओं से बाहर करने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को जिला सभागार डीएम ने एसडीएम एवं पुलिस अधिकारियों से कहा कि अपात्र और बाहरी लोग फर्जी तरीके से आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड तथा अन्य पहचान पत्र बनवाकर सरकारी लाभ प्राप्त कर रहे हैं, जिसकी लगातार शिकायतें मिल रही हैं। डीएम भदौरिया ने मंगलवार से सभी संबंधित विभाग संयुक्त रूप से अभियान चलाकर सत्यापन कार्य शुरू करने और अपात्र व्यक्तियों के कार्ड निरस्त किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में खोखा, रेड़ी और फड़ लगाने वालों का भी सत्यापन कराने और उनके लाइसेंस के अनिवार्य द...