नैनीताल, अक्टूबर 8 -- नैनीताल। त्योहारी सीजन को देखते हुए व्यापारियों ने प्रशासन से बाहरी क्षेत्रों से आकर नैनीताल में फुटपाथ, सड़क, रेहड़ी-पटरी या सार्वजनिक मार्गों पर कारोबार करने वालों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। व्यापारियों ने एसडीएम नवाजिश खलीक को बुधवार को पत्र भेजकर कहा है कि बड़ा बाजार, बीच बाजार, खड़ी बाजार, जयलाल साह बाजार, गाड़ी पड़ाव एवं आसपास के क्षेत्रों में बाहरी लोग अस्थायी रूप से दुकानें लगाते हैं। इससे न केवल स्थानीय व्यापारियों के व्यवसाय पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। व्यापारी प्रतिनिधि त्रिभुवन फर्त्याल और किशन सिंह नेगी ने एसडीएम से अनुरोध किया है कि त्योहारी सीजन की अवधि में मल्लीताल बाजार क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों को रेहड़ी-पटरी या सार्वजनिक मार्गों पर व्यवसाय करने से पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाए।

हिंदी ...