हल्द्वानी, अक्टूबर 29 -- हल्द्वानी। साइबर ठगों की धरपकड़ के लिए अब कुमाऊं में स्पेशल टीम बनेगी। सर्किल स्तर पर बनने वाली यह टीम बाहरी राज्यों में छिपे साइबर ठगों को पकड़कर लाएगी। आईजी कुमाऊं की पहल पर अब सर्किल स्तर पर टीमों का गठन किया जा रहा है। कुमाऊं समेत पूरे राज्य में अब तक जिला स्तर पर साइबर ठगों की धरपकड़ के लिए एक ही टीम होती है। यही एक टीम विभिन्न राज्यों में ठगों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश देती हैं। टीम एक बार में केवल एक राज्य में ही जा पाती थी। आने-जाने में खर्च भी कई गुना अधिक होता था। अब आईजी की ओर से हर सर्किल में टीम बनाई जा रही है। जिससे एक बार में ट्रैक हुए कई राज्यों के अपराधियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें जा सकेंगी। इससे पुलिसिंग पर दबाव भी कम होगा और कोष का पैसा भी खर्च कम होगा। 106 साइबर ठग पुलिस के रडार पर पुलिस...