लातेहार, नवम्बर 11 -- चंदवा प्रतिनिधि। दिल्ली में हुए धमाके को लेकर भाजपा नेता आदर्श रवि राज ने गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दु:खद और सोचने वाली घटना है। आज जब हमारी सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं, तब यह साफ दिख रहा है कि खतरा अब बाहर से नहीं बल्कि अंदर से बढ़ रहा है। देश के ही कुछ लोग रसायनों को मिलाकर आरडीएक्स जैसा धमाका करने वाला सामान बना रहे हैं, जो बेहद खतरनाक बात है। आदर्श रवि राज ने कहा कि अब वक्त आ गया है जब देश को बाहरी नहीं, बल्कि अंदर के दुश्मनों से बचाने की ज़रूरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...