नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता जेल पर मौजूदा दबाव को कम करने के लिए बाहरी दिल्ली में नई जेल बनाई जाएगी। इसके साथ ही फॉस्ट ट्रैक कोर्ट की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। यह बात मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को भारतीय विधि फर्मों की सोसाइटी (एसआईएलएफ) की 25वीं सालगिरह के मौके पर कही। उन्होंने कहा कि इन दोनों कार्यों से एक तरफ जहां जेल की स्थिति सुधरेगी तो वहीं दूसरी तरफ लोगों को जल्द न्याय मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 1958 में बनी तिहाड़ जेल की क्षमता 10,026 कैदियों को रखने की है। लेकिन अभी के समय में 19500 कैदी वहां रहते हैं जो सुरक्षा के लिए भी चुनौती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कानून में कई बदलाव किए ताकि लोगों को जल्द न्याय मिल सके। इस मौके पर एसआईएलएफ के ध्यान केन्द्र का भी उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर भार...