बलिया, जुलाई 9 -- बांसडीह। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकों के मरीजों को बाहर की दवा लिखने का वीडियो वायरल होने व मीडिया में खबरों के प्रकाशित होने पर मंगलवार को हड़कंप मच गया। मामले में चिकित्सा अधीक्षक नितिन कुमार सिंह ने सार्वजनिक रूप से अस्पताल में तैनात सभी चिकित्सकों को नोटिस जारी कर बाहर की दवाइयां न लिखने की चेतावनी दी है। अधीक्षक ने जारी नोटिस में लिखा है कि संज्ञान में आया है कि सीएचसी के चिकित्सक बाहर की दवाएं लिख रहे हैं। जबकि अस्पताल में सभी दवाएं उपलब्ध हैं। यदि भविष्य में किसी भी चिकित्सक बाहर की दवाएं लिखी जाती हैं तो दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। चिकित्सा अधीक्षक नितिन कुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण में सभी चिकित्सकों को चेतावनी निर्गत करते हुए स्पष्ट रूप से कहा गया है कि किसी भी दशा में ...