नई दिल्ली, अप्रैल 7 -- संसद में वक्फ विधेयक पर वोटिंग के दौरान बीजू जनता दल ने अपने सदस्यों से अंतर्मन के हिसाब से वोटिंग करने के लिए कहा था। अब पार्टी नेतृत्व के इस फैसले पर कार्यकर्ताओं और कुछ नेताओं ने असंतोष व्यक्त किया है। विधेयक पर पार्टी के रुख में हुए बदलाव को लेकर कई सवाल भी उठ रहे हैं। पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बीजद में मौजूदा स्थिति को काल बैशाखी जैसा बताया, वहीं विधानसभा के उपनेता प्रसन्न आचार्य ने वक्फ विधेयक का विरोध न करने के पार्टी के फैसले के पीछे किसी बाहरी ताकत का हाथ होने का संदेह जताया है। ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली पार्टी में इस मुद्दे को लेकर आपसी घमासान बहुत तेज हो गया है। पार्टी के कई कार्यकर्ता पार्टी के रुख में आए बदलाव की निंदा कर रहे हैं। हालांकि पार्टी में बाहरी ताकत का संदेह ज...