बागेश्वर, अगस्त 20 -- कौसानी के सेली गांव में मुगिर्यों में बर्ल्ड फ्लू की पुष्टि के बाद जिला प्रशाासन के साथ ही आम लोग भी अलर्ट हो गए हैं। मंगलवार शाम कौसानी मार्ग स्थित मोटासिमल के पास एक पिकअप में भरकार मुर्गियां लाई जा रही थीं। लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस व पशुपालन विभाग से की। टीम मौके पर पहुंची और जांच के बाद मु्र्गियों को छोड़ दिया। मालूम हो कि गत दिनों कौसानी के सेली गांव में मुर्गियों में बर्ल्ड फ्लू की पुष्टि हुई। इसके बाद दस किमी क्षेत्र को निगरानी जोन में रख दिया। यहां उत्पादित मुर्गियों की बिक्री पर रोक लगा दी है। अब तक वहां से 77 मु्र्गियों के सेंपल जांच के लिए आरबीआई बरेली भेजे हैं। इसके बाद से जिला प्रशासन, पशुपालन, पुलिस अलर्ट है। मंगलवार की शाम लोगों की शिकायत पर पुलिस व पशुपालन विभाग उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ...