मुजफ्फर नगर, मई 17 -- शहर के एसडी कॉलेज में एक बाहरी छात्र ने छात्रा के साथ मारपीट की। आरोपी छात्र ने छात्रा को ताबड़तोड़ कई थप्पड़ मारे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हालांकि पुलिस ने आरोपी का शांतिभंग की आशंका में चालान किया है। पुलिस की जांच में सामने आया कि छात्रा के साथ उसकी सहपाठी छात्रा ने बाहरी छात्र को बुलाकर मारपीट कराई थी। शहर के कॉलेज में गुंडई का एक वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक छात्र ने एसडी कॉलेज में पहुंचकर छात्रा के साथ मारपीट की। 14 सेकंड के वीडियो में आरोपी ने छात्रा को एक के बाद एक कई थप्पड़ मारे। छात्रा आरोपी से बचने के लिए चिल्लाती रही। कालेज में ...