भागलपुर, नवम्बर 9 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने समीक्षा भवन में राजनीतिक दलों के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को बैठक की। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि 9 नवम्बर की शाम 6 बजे चुनाव प्रचार की अवधि समाप्त हो जाएगी। मतदान के लिए 11 नवंबर को जिला स्तर पर समीक्षा भवन में नियंत्रण कक्ष में बनाया गया है। इसके अलावा विधानसभा वार स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में केंद्रीय पुलिस एवं राज्य पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई है। बताया गया कि चुनाव प्रचार अभियान अवधि के समापन के बाद निर्वाचन क्षेत्र में कोई भी अभियान नहीं होगा। राजनीतिक कार्यकर्ताओं, पार्टी कार्यकर्ताओं, जुलूस कार्यकर्ताओं, अ...