मुजफ्फरपुर, मई 30 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर के सबसे बड़े फरदो नाले के बाहरी हिस्से में खबड़ा से मधौल के बीच सफाई का काम पूरा हो गया है। इसके बाद अब रेलवे लाइन के किनारे नाले की सफाई हो रही है। अगले दो दिन में रेलवे एरिया में सफाई का काम पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद कल्याणी से खबड़ा के बीच नाले की उड़ाही का काम शुरू होगा। दरअसल, 6.267 किलोमीटर लंबे फरदो आउटर नाला के जरिये शहर के बड़े हिस्से के पानी की निकासी होती है। यह नाला कल्याणी चौक से फरदो और कल्याणी चौक से गांधी पुस्तकालय के पास मन में जाता है। खबड़ा से मधौल के बीच नाले की लंबाई करीब साढ़े तीन किलोमीटर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...