समस्तीपुर, दिसम्बर 16 -- समस्तीपुर। जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है। जिले में संदिग्ध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस घर-घर जाकर किरायेदारों की पहचान की पुष्टि करेगी। साथ ही, बाहरी जिलों से आकर रह रहे संदिग्ध लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है। पिछले कुछ महीनों में जिले में बाहरी लोग व खानाबदोशों की संख्या में लगातार वृद्धि देखी गई है। खानाबदोशों द्वारा शहर और ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह टेंट गाड़कर रह रहे हैं और कई मामलों में चोरी, लूट व अन्य आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने की बात सामने आई है। हाल ही में दरभंगा पुलिस ने तीन दिन पहले कल्याणपुर थाना क्षेत्र से आधा दर्जन खानाबदोशों को चोरी के आभूषण के साथ गिरफ्तार किया था। पकड़े गए सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए गये थे। इन घटनाओं को गंभी...