मुजफ्फरपुर, मई 30 -- मीनापुर। प्रखंड के 14 लाभार्थियों के खिलाफ वारंट जारी किया गया है। इन लाभार्थियों को पिछले साल बास क्रय सहायता योजना के तहत भूमि खरीद के लिए 8 लाख 40 हजार रुपये अग्रिम भुगतान किया गया था, अभी तक जमीन की खरीद नहीं की गई है। बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि जिन लोगों पर वारंट जारी हुआ है, इनमें पखनाहा निवासी धनू राम, रीता देवी, कौशल्या देवी, धनवंती देवी, गजेंद्र राम, इंदु देवी, लालबाबू राम, गरीबन पासवान, प्रसाद निवासी जुम्मन मियां, मो. कासिम, मो. इब्राहिम, रूबैदा खातून, रामदेव पंडित, भेलाईपुर निवासी शांति देवी शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...