जामताड़ा, अक्टूबर 23 -- बास के कारोबारी को भी रहता है छठ पर्व का इंतजार जामताड़ा, प्रतिनिधि। छठ पूजा को लेकर सूप तथा डाली की बिक्री प्रारंभ हो गई है। जामताड़ा, मिहिजाम सहित विभिन्न जगहों के हाट बाजारों में बास के बने सूप और डलिया की बिक्री हो रही है। यही कारण है की छत के समय में बास का कारोबार भी काफी अच्छा होता है। यही कारण है कि बस का कारोबार करने वाले लोग को भी छठ पूजा का इंतजार रहता है। जानकारी के अनुसार जामताड़ा प्रखंड के लादना, चंद्रदीपा तथा उसके आसपास के कई गांव में दर्जनों ऐसे करवा रही है जो अपने खेत में बास लगाए हुए हैं और छठ पर्व के समय में उसका कारोबार करते हैं। मौके पर लादना के दिनेश मुर्मू ने बताया कि उनके पास बास का काफी संख्या में पेड़ है। जिसे वह छत के समय में ही बेचते हैं। बताया कि अन्य दिनों में एक बात की कीमत 50 से Rs.70...