घाटशिला, जनवरी 7 -- घाटशिला, संवाददाता। मंगलवार को पूर्व विधायक कॉमरेड बास्ता सोरेन की जयंती के अवसर पर घाटशिला कॉलेज रोड स्थित विभूति मंच में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 'बास्ता सोरेन विचार मंच' एवं 'खुशी जोहार फाउंडेशन' के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ, जिसमें कुल 66 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। शिविर का उद्घाटन बास्ता सोरेन विचार मंच के अध्यक्ष डॉ. देबदुत सोरेन एवं खुशी जोहार फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. सुनीता देबदुत सोरेन ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सोमेश चंद्र सोरेन उपस्थित थे। साथ ही देवी प्रसाद मुखर्जी, रंजीत ठाकुर, जगदीश भकत, दुर्गा चरण मुर्मू, कालीपद गोराई और मनोज प्रताप सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। विधायक सोमेश चंद्र सोरेन ने बास्ता बाबू को श्रद्धांजलि अर्पित करते ...