आगरा, दिसम्बर 27 -- आगरा बास्केटबॉल प्रीमियर लीग (एबीपीएल) के सीजन-3 के लिए नीलामी शनिवार को होली पब्लिक स्कूल सिकंदरा परिसर में हुई। लीग बीते दो साल से आगरा में स्कूल स्तर पर बास्केटबॉल को एक संगठित, प्रतिस्पर्धात्मक और पेशेवर मंच प्रदान करने की दिशा में काम कर रही है। नीलामी में जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव हरी सिंह यादव, एबीपीएल के संस्थापक एवं होली पब्लिक ग्रुप ऑफ स्कूल्स के निदेशक शम्मी तोमर भी मौजूद रहे। एबीपीएल सीजन-3 की नीलामी को संतुलित और निष्पक्ष बनाए रखने के लिए प्रत्येक टीम को खिलाड़ियों की बोली के लिए कुल 1,00,000 अंक प्रदान किए गए। इन अंकों के माध्यम से टीमों ने पुलिस, सेना, रेलवे, स्थानीय खिलाड़ियों तथा अंडर-17 स्कूल खिलाड़ियों की श्रेणियों से अपने-अपने खिलाड़ियों का चयन किया। नीलामी में अतुल स्पार्टन्स ने देव राघव को Rs.36...