हल्द्वानी, नवम्बर 2 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। एसकेएम स्कूल प्रांगण में आयोजित एसकेएम कप-7 बास्केटबॉल प्रतियोगिता का रविवार को उत्साह और रोमांच से भरे मुकाबलों के साथ समापन हुआ। बालक वर्ग में सेंट थेरेसा, जबकि बालिका वर्ग में यूनिवर्सल स्कूल चैंपियन बना। बालक वर्ग के फाइनल में सेंट थेरेसा स्कूल ने एसकेएम स्कूल को कड़े संघर्ष में 80-79 अंकों से हराकर खिताब जीता। वहीं, बालिका वर्ग के फाइनल में यूनिवर्सल स्कूल ने एसकेएम स्कूल को रोमांचक मुकाबले में 19-18 से मात देकर ट्रॉफी अपने नाम की। इससे पूर्व सुबह हुए सेमीफाइनल मुकाबले में बालक वर्ग में सेंट थेरेसा ने गुरुकुल स्कूल को 65-49 से और एसकेएम ने क्वींस स्कूल को 51-48 से हराया। बालिका वर्ग में यूनिवर्सल ने सेंट थेरेसा को 11-08 से जबकि एसकेएम ने ऑरम स्कूल को 18-05 से पराजित किया। समापन समारोह...