सहारनपुर, अगस्त 7 -- चंद्रनगर स्थित आशा मॉडर्न स्कूल के तत्वावधान में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर-19 अंडर-14 एवं अंडर-17 बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन उत्साह और अनुशासन के साथ संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में केडीपी बागपत और नेहरू वर्ल्ड स्कूल गायिबाद ने प्रथम स्थान हासिल किया। चार दिवसीय प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में उत्तर भारत के विभिन्न जिलों से कुल 120 टीमों ने भाग लिया। अंडर-14 वर्ग में चौधरी केडीपी स्कूल, बागपत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल मेरठ उपविजेता रहा, जबकि आशा मॉडर्न स्कूल सहारनपुर और सेंट एंड्रयूज स्कूल आगरा ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस वर्ग में पार्थ चौधरी (केडीपी स्कूल) को शीर्ष खिलाड़ी घोषित किया गया। अंडर-17 वर्ग में नेहरू वर्ल्ड स्कूल गाजियाबाद विजेता बना, जबकि मेरठ पब्लि...