अल्मोड़ा, नवम्बर 10 -- हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम सोमवार को राज्य स्तरीय विद्यालयी बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। पहले दिन हुए मुकाबलों में देहरादून और नैनीताल की टीमों ने जीत दर्ज की। सोमवार को बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ उप जिला क्रीड़ा अधिकारी अरुण सिंह बनग्याल ने किया। अंडर-17 बालिका वर्ग में देहरादून ने ऊधमसिंह नगर को 14-7 से हराया। नैनीताल ने रुद्रप्रयाग को 44-2 से हरा कर जीत हासिल की। अंडर-19 बालिका वर्ग में देहरादून ने पौड़ी को 40-15 से हराया। देहरादून की प्रियंका, सिद्धिका, अक्षरा, आरुषि व कशिश और नैनीताल की माही, वैष्णवी, गायत्री व दीपक्षी ने शानदार प्रदर्शन किया। आयोजकों के मुताबिक बालिका वर्ग के मैच 12 नवम्बर तक और बालक वर्ग के मुकाबले 13 से 15 नवम्बर तक खेले जाएंगे। यहां जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ...