गोरखपुर, मई 11 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। सरमाउंट इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित दो दिवसीय इंटर स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मेजबान सरमाउंट ने आर्मी पब्लिक स्कूल को 63-51 के अंतर से शिकस्त देकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इससे पहले शनिवार को पहला सेमीफाइनल मैच सरमाउंट स्कूल और केंद्रीय विद्यालय के बीच खेला गया। इसमें सरमाउंट ने 45-35 के अंतर से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल मैच सेंट जुड्स स्कूल और आर्मी पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में आर्मी स्कूल ने 43-42 अंकों से जीत दर्ज की। प्रतियोगिता में सर्वाधिक 80 अंक प्राप्त करने वाले सरमाउंट के अनुराग यादव को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। मुख्य अतिथि गोरखपुर विश्वविद्यालय के क्रीड़ा परिषद के सचि...