गाज़ियाबाद, दिसम्बर 5 -- गाजियाबाद। नेहरू वर्ल्ड स्कूल में शुक्रवार को 64वीं उत्तर प्रदेश सीनियर स्टेट पुरुष बास्केटबॉल चैंपियनशिप की शुरुआत की गई। चैंपियनशिप के पहले दिन नौ मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला आगरा और जौनपुर के बीच हुआ, जिसमें आगरा ने 46-27 के स्कोर से जौनपुर को मात दी। वाराणसी ने 48-21 के स्कोर से झांसी को हराया। कासगंज ने उन्नाव को 43-41 से मात दी। गाजियाबाद ने 53-19 के स्कोर से अमरोहा को हराया। गौतम बुद्ध नगर ने 65-35 से अयोध्या को हराया। मैनपुरी ने यूनिवर्सिटी ऑफ लखनऊ की टीम को 51-19 से मात दी। इसमें कुल 44 टीम में लगभग 450 खिलाड़ी जीत के लिए दम लगाएंगे। चैंपियनशिप का आयोजन 11 दिसंबर तक किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...