अमरोहा, अगस्त 14 -- पुष्पा सारस्वत स्मृति इंटर कालेज मंगूपूरा में जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें अंडर 14, 17, 19 आयु वर्ग की टीमों का बालक एवं बालिका वर्ग में चयन मंडलीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। स्कूल प्रबंधक एवं बास्केटबॉल एसोसिएशन के जिला सचिव बसंत सारस्वत ने प्रतियोगिता का उद्घाटन कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। जिले के कृष्ण बाल मंदिर इंटर कॉलेज, जेएस हिन्दू इंटर कॉलेज, जय शिव कन्या इंटर कालेज समेत कई स्कूलों की टीमों ने हिस्सा लिया। चयनकर्ता के रूप में मुनेंद्र सिंह और रश्मि कौर रहे। प्रतियोगिता का संचालन शरत मिश्रा ने किया। इस दौरान प्रदीप, उपेंद्र सिंह, सुशील शर्मा, मुनेंद्र, रश्मि कौर, मंजू चौहान आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...