बिजनौर, नवम्बर 4 -- आरआर पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में डीपीएस पब्लिक स्कूल की टीम ने आरआर पब्लिक स्कूल की टीम को हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। आरआर पब्लिक स्कूल में आयोजित जनपद स्तरीय पुरुष वर्ग बास्केटबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ स्कूल के प्रधानाचार्य प्रणय मनु गुप्ता व विवेकानन्द दिव्य भारती उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष योगेंद्र पाल सिंह योगी व जिला व्यायाम शिक्षक अरविंद अहलावत ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर दिव्य भारती के अध्यक्ष योगेन्द्र पाल सिंह योगी ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को नियमित रूप से कोई भी एक खेल खेलना चाहिए क्योंकि खेलों से शरीर स्वस्थ होता है और जब शरीर स्वस्थ होता है तो मस्तिष्क भी स्वस्थ होता है। स्कूल के कप्तान मयंक कुमार ने प्रतिभागियों को खेल प्रतिज्ञा दिलाई। चैंपियन...