बागपत, अक्टूबर 27 -- चौधरी केहर सिंह दिव्य पब्लिक स्कूल में छठी प्रमेन्द्र मैमोरियल बास्केटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसके दूसरे दिन भाग ले रही टीमों के बीच शानदार मुकाबला हुआ। उपस्थित दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। दूसरे दिन प्रतियोगिता का पहला मुकाबला गोरखपुर और गाजियाबाद के बीच खेला गया। गोरखपुर की टीम के 71 अंक व गाजियाबाद की टीम के 62 अंक रहे। बागपत और मुरादाबाद के बीच खेले गए मुकाबले में, बागपत की टीम के 54 अंक व मुरादाबाद की टीम के 18 अंक रहे। तीसरे मुकाबले में अलीगढ की टीम ने सहारनपुर की टीम को 24 अंकों से पराजित किया। मेरठ और बुलंदशहर के बीच खेले गए मुकाबले में मेरठ में सहारनपुर को 26 अंकों से पराजित किया। इससे पूर्व शनिवार को प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला अलीगढ और गोरखपुर के बीच खेला गया। जिसमें गोरखपुर ...