अमरोहा, सितम्बर 16 -- अमरोहा। कृष्णा बाल मंदिर इंटर कालेज में राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता खेल कर लौटे खिलाड़ियों का सोमवार को स्वागत किया गया। अंडर 19 बालक वर्ग में मंडलीय टीम में छह छात्र माज खान, साद खान, भविष्य, हर्षित, फहद और अरीज जबकि बालिका वर्ग में मदीहा, आयुषी, निशा, अंजली, रिया और वंशिका विद्यालय से शामिल रहे। बालक वर्ग में टीम मेरठ, बरेली और अयोध्या मंडल को हराकर सेमीफाइनल तक पहुंची। बहुत ही कम अंतर से फाइनल में पहुंचने से चूकी। प्रधानाचार्य मनोज कुमार दुबे ने खिलाड़ियों को सम्मानित कर उत्साह बढ़ाया। इस दौरान गीता कौशिक, व्यायाम शिक्षक शरत मिश्रा, विदुषी त्रिवेदी, दीपक मित्तल, महक फातमा, आफाक अहमद, संजीव त्यागी, कमल सिंह, राजीव भटनागर, मीनाक्षी कौशिक, मनोज चौहान, जमाल हैदर, जावेद मेहंदी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...