गया, अगस्त 2 -- ज्ञान भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, टिकारी की बास्केटबॉल टीम ने सीबीएसई क्लस्टर-III बास्केटबॉल टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता (रनर-अप) बना। यह टूर्नामेंट जमशेदपुर में आयोजित किया गया था। जिसमें बिहार और झारखण्ड के विभिन्न स्कूलों की टीमों ने भाग लिया था। फाइनल मैच में ज्ञान भारती की टीम ने संघर्ष किया और कड़े मुकाबले के बाद दूसरा स्थान हासिल किया। विद्यालय के निदेशक रोमित कुमार ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि, हमारी टीम ने बेहतरीन खेल भावना, अनुशासन और समर्पण का प्रदर्शन किया। यह केवल एक उप विजेता का खिताब नहीं, बल्कि आने वाले समय के लिए एक प्रेरणा है। टीम के खिलाड़ियों को उनके प्रयासों के लिए बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में ये खिलाड़ी और भी ऊंचाइयां को छुयेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...