सहारनपुर, नवम्बर 7 -- ब्राउनवुड पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को जिला अंतर विद्यालय बास्केटबॉल चैम्पियनशिप का शुभारंभ जोश और उत्साह के साथ हुआ। प्रतियोगिता के पहले दिन ब्राउनवुड पब्लिक स्कूल, खालसा पब्लिक स्कूल, केएलजी अंबाला रोड और केएलजी शारदा नगर की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने वर्गों में जीत दर्ज की। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉ. संदीप गुप्ता (संयुक्त सचिव, जिला बास्केटबॉल संघ), स्कूल निदेशक सफिया सुबूही और संयुक्त निदेशक सैयद अमीर हमज़ा ने किया। अंडर-18 वर्ग के पहले मुकाबले में ब्राउनवुड पब्लिक स्कूल ने क्रिसेंट पब्लिक स्कूल को 36-5 के बड़े अंतर से पराजित किया। वहीं अंडर-13 वर्ग में खालसा पब्लिक स्कूल ने न्यू एरा अकादमी को 9-0 से हराया। इसी वर्ग के एक अन्य मुकाबले में के.एल.जी शारदा नगर ने सेंट मैरीज़ स्कूल को 29...