जमशेदपुर, अप्रैल 19 -- पुदुचेरी स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित 40वीं यूथ नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में झारखंड की बालक एवं बालिका वर्ग की 32 सदस्यीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। इस उपलब्धि के लिए शुक्रवार को टीम के टाटानगर आगमन पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। चैंपियनशिप 9 से 16 अप्रैल तक हुई थी। झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन की ओर से कदमा स्थित केरला पब्लिक स्कूल सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि केरला पब्लिक स्कूल संगठन के निदेशक एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. केके. ओझा, मुख्तार आलम खान, एसोसिएशन अध्यक्ष व पूर्व ओलंपियन हरभजन सिंह, सचिव जेपी सिंह, कोषाध्यक्ष प्रदीप मुखर्जी समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ी साहिल कुमार, प्रत्यूष कुमार, जितेश कुमार और आनंद कुमार को नकद पुरस्कार व उ...