देवघर, जून 10 -- देवघर,प्रतिनिधि। 9 जून से 12 जून तक इनडोर स्टेडियम दुमका में 25 वां झारखंड जूनियर स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है। जिसमें बास्केटबॉल देवघर जिलाध्यक्ष गोपा पाठक एवं सचिव संजय मालवीय के देखरेख में बास्केटबॉल खिलाड़ियों को जर्सी देकर शुभकामनाओं के साथ रवाना किया गया। बास्केटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने वाले देवघर जिले से चयनित खिलाड़ियों में सत्यम (कैप्टन), अर्पित (वाइस कैप्टन ),सौम्या, सृजन ,राघव ,सूर्यवंशम, शिवांश, श्रेष्ठ एवं आयुष शामिल है। खिलाड़यों को शुभकामनाएं देने वालों में छोटी मालवीय, मयूरी गुप्ता, मलई सरकार, आशीष चक्रवर्ती, प्रीतम सहित अन्य खेलप्रेमी शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...