मेरठ, जून 10 -- मेरठ पब्लिक स्कूल मेन विंग में चल रहे यूपी बास्केटबॉल एसोसिएशन की ओर से 35वीं यूपी स्टेट अंडर 19 बालक-बालिका बास्केटबॉल चैंपियनशिप में सोमवार को कई जिलों की टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। मेरठ मंडल टीमों का दबदबा रहा। सुबह पांच बजे से नौ बजे तक होने वाले मैच में बालिका वर्ग का पहला मुकाबला बिजनौर और बुलंदशहर की टीम के बीच खेला गया, बुलंदशहर ने 41- 2 से विजय हासिल की। दूसरा मुकाबला वाराणसी और सहारनपुर टीमों के बीच खेला गया, वाराणसी की टीम ने 38 -3 से जीत दर्ज की। बालक वर्ग में दिन का पहला मुकाबला उन्नाव और कौशांबी की टीम के बीच खेला गया, कौशांबी की टीम ने 38-25 से जीत हासिल की। बालिका वर्ग में चौथा मुकाबला अलीगढ़ और गाजियाबाद की टीम के बीच खेला गया, गाजियाबाद ने 46-21 से जीत दर्ज की। पांचवा मुकाबला बालिका वर्ग में बनारस और ...