मुरादाबाद, दिसम्बर 10 -- मुरादाबाद। दयानंद आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में खेल समिति की ओर से अंतरमहाविद्यालयी महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल पांच टीमों ने मुख्य रूप से भाग लिया, जिसमें तीन महाविद्यालय केवल ट्रायल मैचों के लिए उपस्थित हुए। गुरु जंभेश्वर विवि के तत्वावधान में बुधवार को हुई इस प्रतियोगिता का शुभारंभ कॉलेज के प्रबंधक उमाकांत गुप्ता, संतोष रानी गुप्ता व कॉलेज की प्राचार्य प्रो. सीमा रानी ने किया। विवि से पर्यवेक्षक प्रो. अनिल चौहान ने महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया। जिला बास्केटबॉल संघ से विशेषज्ञ मोहित चौधरी तथा जिला बास्केटबॉल संघ के निर्णायक मैच संचालन में सक्रिय रूप से जुड़े रहे। पहले राउंड में ट्रायल के लिए आई हुई खिलाड़ियों के बीच मैच कराया गया। फाइनल मैच में हिंदू कॉलेज एवं दयानंद आर्य क...