मुजफ्फरपुर, अगस्त 3 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल, अखाड़ाघाट की टीम ने बिहार-झारखंड सीबीएसई रिजनल ब्वॉयज बास्केटबॉल अंडर-14 का खिताब शनिवार को जीत लिया। टाटा स्थित विद्या चिन्मया भारती स्कूल में खेले गये फाइनल मुकाबले में जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल ने ज्ञान भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल को 58-47 से पराजित किया। जीडी मदर इंटरनेशन स्कूल के आयुष कुमार को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के अवार्ड से नवाजा गया। स्कूल के निदेशक पंकज कुमार, प्राचार्य नीलम सिंह ने स्कूल के खेल शिक्षक सह कोच रणप्रताप जायसवाल, मैनेजर कल्पना सिंह व टीम के सदस्यों को बधाई दी है। सुब्रतो कप के लिए मुजफ्फरपुर टीम घोषित मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए शनिवार को मुजफ्फरपुर टीम की घोषणा कर दी गई। अंडर-17 ब्वॉयज टीम चार अगस्त से नालंदा...