नोएडा, अक्टूबर 8 -- ग्रेटर नोएडा। प्रदेश स्तरीय बास्केटबॉल, हैंडबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए गौतमबुद्ध नगर में जिला स्तरीय ट्रायल का आयोजन किया जाएगा। ट्रायल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेरठ मंडल ट्रायल में हिस्सा लेंगे। प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी डॉ. परवेज अली ने बताया कि प्रयागराज के क्षेत्रीय खेल कार्यालय 12 से 15 अक्टूबर तक सीनियर पुरुष बास्केटबॉल, वाराणसी में 15 से 18 अक्तूबर तक जूनियर बालक हैंडबॉल और गौतमबुद्ध नगर के नोएडा एजुकेशनल अकादमी में 13 से 15 अक्टूबर तक सब-जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा के मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में बास्केटबॉल व हैंडबॉल के जिला स्तरीय ट्रायल होंगी। वहीं, चूहड़पुर स्थित जेडी कबड्डी अकादमी में जिला कबड्ड...