मुरादाबाद, जनवरी 25 -- मुरादाबाद। हिंदू कॉलेज द्वारा गुरु जंभेश्वर विवि के तत्वावधान में अंतरमहाविद्यालयी बास्केटबॉल (पुरुष वर्ग) टूर्नामेंट का आयोजन सोनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। यह प्रतियोगिता विश्वविद्यालय की ओर से नामित पर्यवेक्षक प्रो. अनिल चौहान की निगरानी में तथा नामित विशेषज्ञ फिरोज खान के मार्गदर्शन में हुई। प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों की टीमों ने उत्साह, अनुशासन एवं खेल भावना के साथ भाग लिया। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला हिंदू कॉलेज एवं जेएस हिंदू पीजी कॉलेज अमरोहा के बीच खेला गया। इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन कर हिंदू कॉलेज की टीम विजयी रही। इस अवसर पर आयोजन सचिव एवं हिंदू कॉलेज के क्रीड़ा सचिव पंकज सिंह ने प्रतियोगिता के संचालन के लिए सभी अतिथियों, अधिकारियों, निर्णायकों, खिलाड़ियों एवं सहयोगियों का हृदय से आभार...