संतकबीरनगर, जुलाई 11 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में आयोजित जिला स्तरीय जूनियर बास्केटबाल बालक प्रतियोगिता पर सेंट थामस स्कूल ने कब्जा जमाया। फाइनल मुकाबला सेंट थामस स्कूल ने स्टेडियम को हरा कर जीत दर्ज कर ली है। सेंट थामस स्कूल ने स्टेडियम की टीम को 37-32 से हराया। यह जानकारी जिला उप क्रीड़ाधिकारी अभिज्ञान मालवीय ने दी है। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला पंयायत राज अधिकारी मनोज कुमार ने किया। प्रतियोगिता का पहला मैच चन्द्रा क्लब बनाम कबीर क्लब के मध्य खेला गया जिसमें चन्द्रा क्लब 18-10 से विजयी रहा। प्रतियोगिता का दूसरा मैच सेन्ट थामस स्कूल बनाम पंजाब क्लब के मध्य खेला गया। जिसमें सेन्थ थामस स्कूल ने जीत दर्ज की। प्रतियोगिता का तीसरा मैच स्टेडियम बनाम मनीष स्पोर्ट्स के मध्य खेला गया। इस खेल में स्टेडियम ने बाजी मारी। प्रत...