चमोली, नवम्बर 13 -- श्रीगुरु रामराय पब्लिक स्कूल कर्णप्रयाग की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन बास्केटबाल जूनियर बालक वर्ग में आर्यभट्ट सदन ने रामानुजन सदन को पराजित किया तथा भाभा सदन ने आर्यभट्ट सदन को तथा वालीबाल सीनियर बालक वर्ग में रामानुजन सदन ने रमन सदन को तथा बालिका वर्ग में रामानुजन सदन ने रमन सदन को पराजित किया। बालीबाल प्राथमिक बालक वर्ग में भाभा सदन ने रमन सदन को तथा बालिका वर्ग में भाभा ने आर्यभट्ट सदन को पराजित किया। रिले दौड़ में रमन सदन व भाभा सदन अपने-अपने वर्ग में प्रथम तथा रामानुजन व आर्यभट्ट दूसरे एवं आर्यभट्ट व रामानुजन तीसरे स्थान पर रहे। स्कूल के प्रधानाचार्य बी.बी. डोभाल ने बताया कि 100 मीटर दौड़ में वैभव,आरध्या भट्ट, भानुप्रताप सिंह , अंशिका, तेजस, आरोही सती, शिवम बिष्ट, याचना रावत, गुंजन, पीयूष पंत, महक व अर...