गाजीपुर, जुलाई 22 -- गाजीपुर, संवाददाता। जिला क्रीड़ा अधिकारी अरविंद यादव ने बताया कि प्रदेश स्तरीय महिला हैण्डबाल एवं बास्केटबाल खेल प्रतियोगिता के लिए 23 जुलाई को नेहरू स्टेडियम गोराबाजार में सुबह 10:00 बजे से चयन होगा। इसमें शामिल होने के लिए इच्छुक महिला खिलाड़ी जिनकी आयु 25 वर्ष से कम है। वह ट्रायल्स में प्रतिभाग कर सकती है। प्रतिभागी खिलाड़ी को ट्रायल्स से पूर्व सभी दस्तावेज लेकर पहुंचना होगा। जिसमें आयु प्रमाण पत्र, (प्रधानाचार्य से प्रमाणित आयु प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड एवं हाईस्कूल प्रमाण पत्र) साथ लाना अनिवार्य कर दिया गया होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...