अलीगढ़, अक्टूबर 10 -- अलीगढ़। एएमयू के वीमेन्स कालिज द्वारा सर सैयद दिवस समारोह श्रृंखला के तहत आयोजित बास्केट बाल एवं वालीबाल ओपन डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि सहकुलपति प्रोफेसर मो. मोहसिन खान द्वारा किया गया। प्रो. मोहसिन खान ने कहा कि इस संस्था के संस्थापक सर सैयद अहमद खान ने शिक्षा के साथ छात्रों की खेलों में सक्रिय भागेदारी पर आरंभ से ही बल दिया। उन्होंने छात्राओं से उपलब्ध सुविधाओं का सर्वोत्तम उपयोग करने का आह्वान किया। वालीबाकल मुकाबले में एएमयू गर्ल्स स्कूल की टीम ने आस्था एकाडमी को 25-15, 25-19, एएमयू वीमेन्स कालिज ने सिटी गल्र्स स्कूल को 25-17, 25-7, एएमयू टीम ने अलबरकात की टीम को 25-11, 25-5 से पराजित किया। बास्केटबाल मुकाबले में अलबरकात की टीम ने एएमयू सिटी गल्र्स को 12-0, राजा महेन्द्र प्रताप यूनीवर्सिटी ने टी...