प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 17 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। खेल स्टेडियम में बुधवार से शुरू हुए राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक बास्केटबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच मिर्जापुर की टीम ने जीत लिया। बारिश के कारण अन्य मैच नहीं हो सके। खेल निदेशालय और बास्केटबाल संघ की ओर से आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधिकारी शिवसहाय अवस्थी ने किया। प्रतियोगिता का पहला मैच अलीगढ़ और मिर्जापुर मंडल के बीच खेला गया। मिर्जापुर की टीम ने 26-6 से मैच अपने नाम कर लिया। बारिश के कारण सुबह के सत्र के बाकी मैच नहीं हो सके। इस मौके पर जिला खेल अधिकारी पूनमलता राज, रंजीत यादव, पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अशोक कुमार पांडेय, सचिन शुक्ला, डॉ. शाहिदा, एमएच चौधरी, जिला व्यायाम शिक्षिका मंजू सिंह, राम शिरोमणि सिंह, आदित्य शुक्ला आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...