मधुबनी, अक्टूबर 1 -- हरलाखी। दुर्गा पूजा को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर बासोपट्टी थाना की पुलिस ने मंगलवार को फ्लैग मार्च निकालकर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। फ्लैग मार्च का नेतृत्व बासोपट्टी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने किया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजित कुमार, अपर थानाध्यक्ष गौरव कुमार, एसआई प्रिया कुमारी, मुन्ना कुमार, सुशील कुमार, एसएसबी के जवान तथा अन्य पुलिस बल शामिल रहे। फ्लैग मार्च बासोपट्टी दुर्गा मंदिर से शुरू होकर कौआहा दुर्गा मंदिर, छतौनी दुर्गा मंदिर सहित मुख्य मार्गों से गुजरा। रास्ते भर पुलिस-प्रशासन की टीम ने लोगों को आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही लोगों से सहयोग की अपील करते हुए अधिकारियों ने कहा कि दुर्गा पूजा सामाजिक सद्भा...