मधुबनी, अगस्त 14 -- बासोपट्टी।स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को बासोपट्टी बाजार में विधायकअरुण शंकर प्रसाद के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य तिरंगा यात्रा निकाली। इस यात्रा में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हुए। यात्रा का शुभारंभ काली मंदिर चौक से हुआ, जो मुख्य बाजार होते हुए थाना चौक तक निकाली गई। पूरे मार्ग में लोगों ने तिरंगा लहराते हुए भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। इस अवसर पर विधायक अरुण शंकर प्रसाद के साथ विधायक प्रतिनिधि संजय कुमार महतो हरिचंद्र शर्मा, संजय ठाकुर, आशीष कुमार, राजू कुमार साह, कपिलदेव साह, जिला पार्षद विनोद कुमार साह और अशोक पासवान सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...