मधुबनी, नवम्बर 3 -- हरलाखी। रविवार की रात एसएसबी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर बासोपट्टी बाजार के एक व्यवसायी के ठिकाने से 12 लाख भारतीय व नेपाली मुद्रा के साथ एक कारोबारी को भी हिरासत में लिया। बाद में व्यवसायी को पीआर बांड पर छोड़ भी दिया गया। इस मामले में एसएसबी ने 24 घंटे बाद भी प्रेस रिलीज कर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया। आम तौर पर एसएसबी 48 बीएन नाम के एक व्हाट्सएप ग्रुप पर एसएसबी अपनी हर कार्रवाई की प्रेस रिलीज हमेशा मीडिया के लिए जारी करती है। बताया जा रहा है। एसएसबी जवानों ने बासोपट्टी के कृष्णा साईकल स्टोर के मालिक कृष्ण मुनारका के घर से 10 लाख 48 हजार पांच सौ भारतीय रुपये व 1 लाख 59 हजार 650 नेपाली रुपये बरामद किया है। यह कार्रवाई रविवार की देर शाम को किया गया। बताया जा रहा है छापेमारी के दौरान कुछ देर बाद बासोपट्टी थाना की पुल...